नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएगें। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है और इस स्टंट के चक्कर में यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में युवक ट्रेन से लटककर खतरनाक सटंट करता दिखाई दे रहा है। युवक तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन की खिड़की से लटक कर सफर कर रहा था कि तभी अचानक उसका हाथ फिसल जाता है और नीचे गिर जाता है। बता दें कि युवक पीठ पर बैग लटकाए दोनों हाथों से ग्रिल पर लटका हुआ था और उसने अपने दोनों पैर ऊपर उठाए रखे थे। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है। बता दें कि यह वीडियो 12 जुलाई का है और बताया जा रहा है कि नंदद बैंगलोर एक्सप्रेस पर युवक ने यह खतरनाक स्टंट किया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है कि वह किस स्टेशन पर चढ़ा और कहां जा रहा था, साथ ही कहां का रहने वाला है।