
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अब ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले सरकार ने इनकम रिटर्न भरने, नेट की परीक्षा, राशन कार्ड बनाने समेत कई अन्य जगहों पर आधार को जरूरी किया है। ऐसे में अब सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ओपन स्कूल परीक्षओं के लिए आधार अनिवार्य किया है। हालांकि कुछ राज्यों में प्रयोग के तौर पर एयरपोर्ट पर भी आधार कार्ड के जरिए एंट्री दी जा रही है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कुछ हवाई अड्डों पर आधार कार्ड दिखाकर यात्रा की अनुमति दी जा रही है। दरसअल ओपन स्कूल परीक्षओं में आधार अनिवार्य करने के पीछे बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़े की शिकायतें काफी आ रही थी। ऐसे में सरकार ने आधार कार्ड के जरिए परीक्षा कराने का फैसला किया है।
आधार क्यों जरूरी
एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि मार्च में आयोजित परीक्षाओं के दौरान, निरीक्षण टीमों को फर्जी उम्मीदवार मिले थे जो अन्य छात्रों की जगह पेपर दे रहे थे। इसे देखते हुए, आधार को अनिवार्य बनाया गया है। अधिकारी ने कहा,'परीक्षा केंद्रों पर स्कैनर मशीन भी होंगे और केवल उन छात्रों को, जिनके अंगूठे के प्रिंट मौजूदा डेटा के साथ मिलेंगे, वही परीक्षा दे पाएंगे। जिनके साइन नहीं मिलेंगे उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
यहां भी लागू होगी व्यवस्था
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा मानव संसाधन विकास मंत्रालय से स्वीकृति के बाद, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान NIOS ने अगले परीक्षा में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है।
आधार से पैन लिंक करने की तारीख बढ़ी
गौरतलब है कि सरकार ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करने के लिए थोड़ी और मोहलत दे दी है। पहले 31 जुलाई 2017 तक आधार को पैन कार्ड से लिंक करने का मौका था। लेकिन वित्त मंत्रालय ने आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त 2017 कर दिया है। पैन आधार लिंक का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। फाइनेंस बिल-2017 के तहत अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा, कि इसके लिए आधार का क्या जरूरत है।
सरकार ने बताई ये वजह?
आधार से पैन लिंक करने के फैसले पर सरकार का बचाव करते हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि पैन कार्ड का इस्तेमाल कंपनियों को पैसा ट्रांसफर करने में किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया जाना चाहिए। आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अब बेहद आसान बना दिया है। इसके लिए आयकर विभाग की ई-फायलिंग वेबसाइट पर एक नया लिंक शुरू किया गया है।
Published on:
23 Aug 2017 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
