
सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सोमवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है। सीबीआई को जारी चिट्ठी में उन्होंने बताया है कि वह पूछताछ के लिए मंगलवार को अपने घर पर मौजूद रहेंगी। सीबीआई के अधिकारी उनसे सुबह 11 बजे से तीन बजे के दरम्यान सवाल पूछ सकते हैं। हम उनके सवालों का माकूल जवाब देंगे।
सीबीआई ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस
बता दें कि रविवार को सीबीआई के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को कहा था। सीबीआई ने रुजिरा की साली को भी नोटिस जारी किया है। इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्विट कर बताया था कि केंद्र सरकार सीबीआई को गलत इस्तेमाल कर रही है। हम केंद्र के इस हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी सीबीआई कार्रवाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।
Updated on:
22 Feb 2021 12:03 pm
Published on:
22 Feb 2021 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
