16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने लिखी सीबीआई को चिट्ठी, पूछताछ के लिए कल मौजूद होने की दी जानकारी

23 फरवरी को 11 से तीन बजे के दौरान सीबीआई कर सकती है पूछताछ। कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने कल नोटिस जारी किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
abhishek banerjee

सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सोमवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है। सीबीआई को जारी चिट्ठी में उन्होंने बताया है कि वह पूछताछ के लिए मंगलवार को अपने घर पर मौजूद रहेंगी। सीबीआई के अधिकारी उनसे सुबह 11 बजे से तीन बजे के दरम्यान सवाल पूछ सकते हैं। हम उनके सवालों का माकूल जवाब देंगे।

सीबीआई ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस

बता दें कि रविवार को सीबीआई के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को कहा था। सीबीआई ने रुजिरा की साली को भी नोटिस जारी किया है। इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्विट कर बताया था कि केंद्र सरकार सीबीआई को गलत इस्तेमाल कर रही है। हम केंद्र के इस हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी सीबीआई कार्रवाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।