अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने लिखी सीबीआई को चिट्ठी, पूछताछ के लिए कल मौजूद होने की दी जानकारी
- 23 फरवरी को 11 से तीन बजे के दौरान सीबीआई कर सकती है पूछताछ।
- कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने कल नोटिस जारी किया था।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सोमवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है। सीबीआई को जारी चिट्ठी में उन्होंने बताया है कि वह पूछताछ के लिए मंगलवार को अपने घर पर मौजूद रहेंगी। सीबीआई के अधिकारी उनसे सुबह 11 बजे से तीन बजे के दरम्यान सवाल पूछ सकते हैं। हम उनके सवालों का माकूल जवाब देंगे।
TMC Abhishek Banerjee's wife Rujira replies to CBI, says she is available to answer queries tomorrow between 11 am and 3 pm
— ANI (@ANI) February 22, 2021
सीबीआई ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस
बता दें कि रविवार को सीबीआई के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को कहा था। सीबीआई ने रुजिरा की साली को भी नोटिस जारी किया है। इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्विट कर बताया था कि केंद्र सरकार सीबीआई को गलत इस्तेमाल कर रही है। हम केंद्र के इस हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी सीबीआई कार्रवाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi