
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत।
नई दिल्ली। बड़ी खबर आंध्र प्रदेश ( Accident in Andhra Pradesh ) से आ रही है। ईस्ट गोदावरी इलाके में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात ईस्ट गोदावरी इलाके में शादी समारोह में शामिल लोगों को वैन वापस लेकर लौट रही थी। लेकिन, बीच रास्ते में अचानक वैन पलट गई। वैन में कई लोग सवार थे। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को फिलहाल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट में के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वैन में कुल 15 लोग सवार थे।
Published on:
30 Oct 2020 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
