
नसीरुद्दीन शाह को भेजा पाकिस्तान का टिकट, हनुमान चालिसा का पाठ करने की दी सलाह
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कुछ लोग जहां उनके बयान का खुला विरोध कर रहे हैं, वहीं कई न उनका समर्थन किया है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्य्क्ष गय्यरुल हसन ने अभिनेता के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारतीय अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के बयान से इत्तिफाक नहीं रखता। आयोग के अध्यक्ष ने कहा किर पूरे भारत में शांति और एकता का माहौल है। वहीं, लेकिन नव निर्माण सेना के नाम से संगठन चलाने वाले एक नेता अमित जानी ने उनके बयान में कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। यही नहीं अमित ने नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान का टिकट भी भेजा है। आपको बता दें कि शाह ने बयान दिया था कि अब उनको भारत में रहने से डर लगता है। अभिनेता ने यह भी कहा था कि उनको अपने बच्चों की चिंता भी सता रही है।
एक गद्दार हो जाएगा कम
मिली जानकारी के अनुसार अमित जानी ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान भेजने के लिए 14 अगस्त, 2019 का मुंबई टू कराची का टिकट बुक कराया है। यही नहीं उन्होंने यह टिकट अभिनेता की घर पर भिजवा दिया है। इसके साथ ही नव निर्माण सेना के अध्यक्ष ने कहा कि अगर शाह को भारत में डर लगता है तो उनको बिना विलंब के पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। अगर वो पाकिस्तान चलते जाते हैं तो 15 अगस्त तक हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा।
कांग्रेस ने भाजपा निशाना साधा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शाह को यहां डर लग रहा है तो वह हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। क्योंकि हनुमान जी को वैसे भी मुसलमान बताया जा रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नसीरुद्दीन मामले में भाजपा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण के लिए भाजपा के प्रयासों से धर्मनिरपेक्ष लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।
Updated on:
21 Dec 2018 03:12 pm
Published on:
21 Dec 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
