
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आलम यह है कि कोरोना से अब खासोआम कोई नहीं बच पा रहा है। इस बीच शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद परेश रावल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक्टर ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा कि दुर्भाग्य से मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरा आग्रह है कि वो अपनी जांच अवश्य कराएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यही नहीं आमिर के साथ काम करने वाले सात कर्मचारियों की कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई थी। इन कर्मचारियों ने आमिर खान के सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर पर काम करने वाले शामिल थे। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 36,902 केस सामने आए हैं। जबकि 112 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 17,019 लोग कोरोना को मात देकर सुरक्षित अपने घरों को लौट गए हैं।
Updated on:
26 Mar 2021 11:13 pm
Published on:
26 Mar 2021 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
