10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिल्‍म शोले के इस डॉयलॉग ने दी थी विजू खोटे को पहचान, बन गए थे बॉलीवुड के कालिया

शोले में कालिया बनकर जीता था सबका दिल लंबे समय से बीमार थे विजू खोटे वीजू खोटे ने मराठी फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा काम किया

less than 1 minute read
Google source verification
viju_khote.jpg

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं। बतौर अभिनेता वीजू खोटे ने मराठी फिल्मों के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी उम्दा कलाकारी के दम पर अमिट छाप छोड़ने में सफल रहे।

78 वर्षीय खोटे फिल्मों के अलावा थियेटर में भी सक्रिय रहे। मराठी थियेटर में उन्होंने कई साल काम किया। थियेटर के क्षेत्र में भी उन्‍होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

देश भर में विजू खोटे को लोग फिल्म शोले में 'कालिया' की बेहद लोकप्रिय भूमिका के लिए जानते हैं। उन्होंने अपने डायलॉग, 'सरदार मैने तुम्हारे नाम किया है' और 'सरदार आपका नमक खाया है' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

हर फण में माहिर
बता दें कि फिल्म शोले के बाद उन्होंने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना में रॉबर्ट की भूमिका निभाई थी। विजू खोटे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद मराठी फिल्म पंथ निगेटिव रोल निभाकर यह साबित कर दिया था वह हर रोल में फिट हैं।

देश भर में विजू खोटे को लोग फिल्म शोले में 'कालिया' की बेहद लोकप्रिय भूमिका के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने डायलॉग, 'सरदार मैने तुम्हारे नाम किया है' और 'सरदार आपका नमक खाया है' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। अभिनेता विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग