
adar poonawalla
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और मालिक अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए एक कोष बनाया है। इसमें उन्होंने उनकी मदद के लिए 10 करोड़ रुपये अलग से रखे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ देशों में अभी तक क्वारंटीन के बिना प्रवेश के लिए कोविशील्ड को एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है।
पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा कि 'विदेश जाने वाले प्रिय छात्रों, चूंकि कुछ देशों ने अभी तक कोविशील्ड को क्वारंटीन के बिना यात्रा के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है। इस लिए कुछ खर्च करना पड़ सकता है। मैंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।'
उन्होंने एक लिंक भी साझा किया, इस पर जरूरतमंद, जहां जरूरत पड़ने पर छात्र वित्तीय सहायता के लिए आवेदन दे सकते हैं। अदार ने इससे पहले जुलाई में प्रवेश के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में कोविशील्ड को मान्यता देने के लिए 16 यूरोपीय देशों की सराहना की थी।
Published on:
05 Aug 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
