scriptअफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा | Afghan President meets PM Modi, discusses on many important issues | Patrika News
विविध भारत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Sep 19, 2018 / 08:57 pm

mangal yadav

pm modi and Afghan President

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने बैठक की और कई अहम मुद्दे पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी समेत कई मुद्दे पर बातचीत हुई। गनी ने चाबहार पोर्ट और एयर-फ्रेइट कॉरिडोर के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अफगान राष्ट्रपति अशरफ से सात लापता भारतीयों पर की चिंता जताई। इस दौरान गनी ने आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे। बता दें कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को एक दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर गनी का शानदार स्वागत किया गया।

Home / Miscellenous India / अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो