
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा
नई दिल्लीः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने बैठक की और कई अहम मुद्दे पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी समेत कई मुद्दे पर बातचीत हुई। गनी ने चाबहार पोर्ट और एयर-फ्रेइट कॉरिडोर के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अफगान राष्ट्रपति अशरफ से सात लापता भारतीयों पर की चिंता जताई। इस दौरान गनी ने आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे। बता दें कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को एक दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर गनी का शानदार स्वागत किया गया।
Published on:
19 Sept 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
