इंटरनेट के लिए अभी करना होगा इंतजार
सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था। फिलाहल सरकार ने घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवा को ही शुरू करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द लोगों को प्रीपेड मोबाइल सेवा भी मिलना शुरू हो जाएगी। इसको लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। वहीं हालांकि पोस्टपेड कनेक्शन वालों को अभी भी इंटरनेट के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

5 अगस्त के बाद से घाटी में बंद हुई थी मोबाइल-इंटरनेट सेवा
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटा दिया गया था, जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हालातों को सामान्य रखने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए थे। हालांकि लद्दाख में सेना की तैनाती भी कम थी और मोबाइल सेवा को बंद नहीं किया गया था, लेकिन कश्मीर में एहतियात के तौर पर मोबाइल फोन सेवाओं और इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया था।

इन लोगों को होगा इस फैसले का फायदा
घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवा के शुरू हो जाने से घाटी में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटेगी। फिलाहल पोस्टपेड कनेक्शन शुरू हो जाने से वहां छात्रों, व्यवसायियों और कारोबारियों को इसका काफी फायदा होगा। इसके अलावा टूरिज्म के लोगों को भी इसका फायदा होगा। टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोग काफी समय से मोबाइल सेवा को शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे।
आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने घाटी में स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने का फैसला किया था। हालांकि इसके बावजूद भी अभी घाटी में हालात अच्छे नहीं हैं। सार्वजनिक परिवहन अभी भी सड़कों से दूर है।