11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

9 साल बाद सेना की वर्दी में नजर आए कर्नल पुरोहित, हाल ही में जेल से हुई थी रिहाई

मालेगांव 2008 बम ब्लास्ट में कर्नल पुरोहित को बम सप्लाई करने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
kernal purohit, male gaon blast

नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट में पिछले 9 साल से मुंबई की जेल में सजा काटने के बाद कर्नल पुरोहित को हाल ही में रिहा किया गया था। रिहाई के बाद ही ये तय हो गया था कि कर्नल पुरोहित को जेल से बाहर आने के बाद सेना में उनके पद पर तैनात कर दिया जाएगा।

9 साल बाद दिखा पुरोहित का जुदा अंदाज
बुधवार को कर्नल श्रीकांत प्रसाज पुरोहित ने 9 साल के बाद सेना की वर्दी अपनी शरीर पर धारण की। उनके इस अंदाज को लोगों ने लंबे समय के बाद देखा है। न्यूज एजेंसी ने ANI ने कर्नल पुरोहित की वर्दी वाली फोटो जारी की है। इस फोटो में वो काफी जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं।

कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी थी रिहाई


कर्नल पुरोहित की रिहाई से पहले ही आर्मी ने कहा था कि पुरोहित रिहाई के बाद सेना में भर्ती होंगे और उन्हें उनका पद भी दिया जाएगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसमें कुछ शर्तें रखी थीं, जिसमें वह कोर्ट के आदेश के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे। उनका पासपोर्ट कोर्ट के पास जमा होगा। अगर कोर्ट की ओर से निर्देश मिला तो पुरोहित को पेश होना पड़ेगा। इसके अलावा, जांच के संदर्भ में एनआइए की मदद भी करनी होगी। कोर्ट ने पुरोहित से यह भी कहा है कि वह इस मामले से जुड़े किसी भी गवाह से दूरी बरतें।

बम सप्लाई करने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
वहीं महाराष्ट्र ATS के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के समय वो मिलिट्र इंटेलिजेंस के साउथ कमांड लेजियन यूनिट के साथ काम कर रहे थे। आपको बता दें कि 2008 के मालेगांव ब्लास्ट में कर्नल पुरोहित की गिरफ्तारी हुई थी। उनपर बम को सप्लाई करने का आरोप लगा था। इन धमाकों में 7 लोग मारे गए थे। मालेगांव की हमीदिया मस्जिद के नजदीक एक मोटरसाइकल पर रखे बम में धमाका हुआ था। इस केस की शुरुआती जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी और बाद में NIA ने जांच का जिम्मा संभाल लिया था।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग