
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एक बार फिर गोली चलने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कार चढ़ाने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार- प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कार से कुचलने की कोशिश की गई। कार से वहां मौजूद बैरिकेड टूट गए। रिपोर्ट के अनुसार- रविवार रविवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जामिया के बाहर गोली चली थी। उसके बाद लगभग 2.30 बजे छात्रों को कार से कुचलने की कोशिश की गई।
बता दें, लगभग डेढ़ महीने से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र सीएए तथा जामिया कैंपस के अंदर हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर हैं। रविवार रात छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर दो युवक आए और बेरिकेट तोड़कर छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। छात्रों का आरोप है कि दोनों युवक नशे में धुत थे। दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है।
Updated on:
03 Feb 2020 01:55 pm
Published on:
03 Feb 2020 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
