5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना प्रसार के लिए न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बाद अमरीका ने भी भारत व भारतीयों को खतरा माना

अमरीका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है, इसलिए उन्हें भारत में किसी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए।  

less than 1 minute read
Google source verification
corona.jpg

नई दिल्ली।

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अमरीका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। अमरीकी प्रशासन ने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि यात्रियों को भारत की यात्रा करने से बचना चाहिए।

अमरीका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र यानी सीडीसी के मुताबिक, पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है, इसलिए उन्हें भारत में किसी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि आपको भारत की यात्रा करनी अधिक जरूरी है, तो यात्रा से पहले पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

यह भी पढ़ें:- कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को क्वारंटीन सेंटर में रखने पर हो रहा विचार - पेडनेकर

बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड और ब्रिटेन ने भारतीय नागरिकों के अपने यहां प्रवेश पर रोक लगा दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण ब्रिटेन ने भारत को यात्रा की श्रेणी में रेड लिस्ट में डाल दिया गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, कोरोना के कथित भारतीय स्वरूप के 103 केस मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि, भारत से उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास ब्रिटेन या फिर आयरिश की नागरिकता है। इससे पहले पाकिस्तान ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि की वजह से भारत से यात्रियों के आने पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने का सोमवार को फैसला किया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग