
baba ramdev
नई दिल्ली। साईं बाबा की पूजा को लेकर विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार को योग गुरू बाबा रामदेव ने भी दावा किया कि साईं बाबा भगवान नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, योग गुरू बाबा रामदेव ने द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा, " साईं बाबा की भगवान के रूप में पूजा नहीं की जानी चाहिए। वह एक महान संत थे लेकिन भगवान नहीं।" हाल ही के आरएसएस मामले में बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि शिरडी के साईं बाबा ने कभी अपने जीवन में ये नहीं कहा कि मैं भगवान हूं। इसलिए उनकी पूजा को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
आरएसएस जनरल सेक्रेटरी सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, " साईं बाबा ने कभी नहीं कहा कि वह भगवान हैं। उन्होंने समाज की सेवा की इसलिए ये मुद्दा ही नहीं बनाना चाहिए।" वहीं आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा, हिंदू समाज के हर व्यक्ति के पास यह निर्णय लेने का अधिकार हैं कि वह किसकी पूजा करें। यहां आरएसएस के अनेक साईं भक्तों ने कहा, "हिंदू समाज में हर व्यक्ति को यह तय करने की आजादी हैं कि वह किसकी पूजा करें।
उन्होंने कहा कि पेड़ों और पहाड़ों की भी पूजा की जा सकती है। आरएसएस नेताओं ने द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद की उस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा जिसमें उन्होंने कहा कि था कि शिरडी के साईं बाबा की भगवान के रूप में पूजा नहीं करनी चाहिए।
Published on:
05 Nov 2015 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
