18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में फिर भड़क उठा मराठा आंदोलन, पुणे में हाईवे और रेलवे ट्रैक को किया जाम

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठाओं की मांग को लेकर गुरुवार को एक मीटिंग भी बुलाई है।

2 min read
Google source verification
Maratha Band

Maratha Band

पुणे। लगता है कि महाराष्ट्र एकबार फिर से मराठा आंदोलन की आग में जल सकता है। बड़ी खबर पुणे से आ रही है, जहां पर आंदोलनकारियों ने मुंबई-पुणे हाईवे को जाम कर दिया है तो वहीं रेलवे ट्रैक को भी प्रदर्शनकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। 'मराठा क्रांति मोर्चा' के लोगों ने एकबार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। हैरानी वाली बात ये है कि एक तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने पुणे में हंगामा करना शुरू कर दिया है।

सीएम की बैठक से पहले पुणे में हाईवे को किया जाम

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जो बैठक बुलाई है उसमें सभी मंत्रियों को भी शामिल होना है। पुणे में फिर से हिंसक घटनाओं में अभी तक किसी हताहत की खबर नहीं है। आपको बता दें कि मराठा समुदाय शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रहा है। राज्य में हिंसक घटनाओं के बाद सीएम ने इस पूरे मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने मराठा समुदाय के विरोध का संज्ञान लिया है और इस पर कई फैसले लिए हैं। सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए कानून बनाया था लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसपर स्टे लगा दिया था। सीएम के आश्वासन के बाद बुधवार को आंदोलन वापस ले लिया गया था, लेकिन गुरुवार को राज्य में फिर से कई जगहों पर हिंसक घटनाओं की खबर है।

बुधवार को सीएम के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया था आंदोलन

इससे पहले, प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए। बुधवार को मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद का आह्वान किया था। इसके बाद मुंबई में कई जगहों पर बीएसटी बसों पर पथराव किया गया। ठाणे में ट्रेनें रोक दी गईं। लेकिन बुधवार की दोपहर तक हिंसा तेज होते देख मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद वापस ले लिया था।