23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के पास पहुंचे आंदोलनकारी किसान, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन तैनात। दिल्ली की सभी सीमाएं सील, अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात।

less than 1 minute read
Google source verification
drone

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन तैनात।

नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा के किसानों की कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो मार्च को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र, हरियाणा, दिल्ली और और उत्तर प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसका मकसद किसानों के मार्च से दिल्ली में कामकाज को प्रभावित होने से बचाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा पर सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा तैनात किए गए हैं। ताकि किसानों की आवाजाही की सटीक जानकारी सरकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिल सके।

दिल्ली, यूपी और हरियाणा की सीमाएं सील

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ मार्च निकालते हुए पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर आ रहे हैं। मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान आज दिल्ली पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर किसानों के दिल्ली चलो मार्च को विफल बनाने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकान ने सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है। साथ ही पंजाब से लगे रास्तों पर अवरोधक लगा दिए हैं। पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग