
Road accident (Photo- Patrika)
अंबिकापुर. अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड पर स्थित शहर से लगे काली घाट के पास शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार बाइक माइलस्टोन से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत (Road accident) हो गई। किशोर रात करीब 9 बजे परिजन को बिना बताए चाबी लेकर बाइक से अन्य दोस्तों के साथ दो अलग-अलग बाइक में एक दोस्त को छोडऩे काली घाट के लिए निकला था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में किशोर की मौत से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है।
जशपुर जिला निवासी सुजीत तिर्की पिता सुशील तिर्की उम्र 15 वर्ष अपने पिता व अन्य परिजन के साथ अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम अजिरमा में रहता था। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। शनिवार की रात करीब 9 बजे वह बिना किसी को बताए फ्रिज के ऊपर रखी बाइक की चाबी (Road accident) लेकर घर से निकला।
वह तथा उसके 3-4 दोस्त दो अलग-अलग बाइक में एक अन्य दोस्त को छोडऩे काली घाट गए थे। वहां से छोडक़र सभी लौट रहे थे। इसी बीच देर रात सुजीत की बाइक काली घाट के पास अनियंत्रित होकर माइलस्टोन से जा टकराई। इससे वह गंभीर रूप से घायल (Road accident) हो गया।
हादसे में सुजीत को गंभीर रूप से घायल देख उसका एक दोस्त रोते हुए अजिरमा निवासी फूलचंद के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। फूलचंद मौके पर पहुंचा और सुजीत को इलाज के लिए गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत (Road accident) घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे। बेटे का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार को पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।
Updated on:
04 Jan 2026 09:00 pm
Published on:
04 Jan 2026 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
