29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने किसान संगठनों को दिलाया भरोसा, कहा- विभिन्न योजनाओं के जारिए उन्हें मिलेगा उचित लाभ

Highlights कहा, हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में और भी अधिक लाएंगे। तोमर ने कहा कि किसानों को लाभान्वित करेंगे और उन्हें यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Narendra singh tomar

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 28 दिन हो गये हैं। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से, हम कृषि क्षेत्र के सभी खामियों को भरेंगे, जो किसानों को लाभान्वित करेंगे और उन्हें यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सही मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान, हमने देखा कि खेती और कृषि से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं हुए थे

उन्होंने कहा कि वे बैंकों का भी आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने महामारी के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड कवर के तहत 1 करोड़ से अधिक किसानों को लाया और बीते 8 माह में किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए। हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में और भी अधिक लाएंगे।

इससे पहले तोमर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदर्शनकारी किसान संगठन जल्द समाधान के लिए सरकार के साथ पुन: बातचीत शुरू करेंगे। वहीं किसान संगठनों ने कहा कि सरकार की तरफ से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर जल्द फैसला लेंगे।