
डेटा बैंक से किसानों को घर बैठे मिलेंगी सभी तरह की सूचनाएं।
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार का मकसद किसानों की खराब आर्थिक हालत में सुधार लाना है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। तीन दिवसीय नॉलेज एक्सचेंज समिट के दसवें संस्करण का शुभारंभ करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से भी किसानों को फायदा पहुंचा रही है।
डेटा बैंक बनाने का काम जारी
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार के पास किसानों का बड़ा डाटा बैंक होगा, जिससे मिट्टी की जांच, बाढ़ की चेतावनी, सैटेलाइट की तस्वीरों से लेकर जमीन के राजस्व रिकॉर्ड जैसी सूचनाएं उन्हें घर बैठे ही मिलेंगी। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों की माली हालत सुधार करना, कृषि क्षेत्र फायदे की स्थिति में आने के लिए युवाओं को खेती से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा है और राज्यों के साथ मिलकर गांवों का विकास करना और गरीबों व किसानों के जीवन में खुशहाली लाना उनका प्रमुख लक्ष्य है।
Updated on:
12 Dec 2020 03:04 pm
Published on:
12 Dec 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
