26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने मानी किसानों की 2 मांग, अब 4 जनवरी को होगी अगली वार्ता

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने हमारी दो मांगों को मान लिया है। आज की बातचीत अच्छी रही. अब चार जनवरी को अगली वार्ता होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 30, 2020

Agriculture Minister Tomar - Agreed on 2 out of 4 issues

Agriculture Minister Tomar - Agreed on 2 out of 4 issues

नई दिल्ली।पिछले करीब 35 दिनों से कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कई हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के कई इलाकों में धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों ने अपने तंबू लगाए हुए हैं और रात और दिन वहीं पर मौजूद हैं। तमाम जद्दोजहद के बाद भी किसान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। दूसरी ओर, सरकार किसानों को मनाने के लिए हर मुक्कीन कोशिश कर रही है।

इच बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रही छठे दौर की वार्ता खत्म हो चुकी है। इस बैठक में सरकार ने किसानों से कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही एक बार फिर से 4 जनवरी को बातचीत करने की बात कही गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज विज्ञान भवन में किसान आंदोलन में शामिल नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में किसान यूनियन के नेताओं ने जो 4 विषय चर्चा के लिए रखे थे, उनमें से 2 विषयों पर आपसी सहमति सरकार और किसान यूनियनों के बीच हो गई हैं।

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने हमारी दो मांगों को मान लिया है। आज की बातचीत अच्छी रही. अब चार जनवरी को अगली वार्ता होगी, तब तक शांतिपूर्ण ढंग से किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।