
नरेंद्र सिंह तोमर
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच संसद में इन दिनों बजट सत्र का पहला चरण चल रहा है। इसे लेकर सदन में दिनभर सरकार के खिलाफ हंगामा देखने को मिला है। विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा देखकर कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
वहीं, लोकसभा में हंगामा देखकर सरकार किसानों से हर विषय पर चर्चा करने को तैयार हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शाम पांच बजे शून्य काल में कहा कि मोदी सरकार किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। विपक्षी सदस्यों के बीच उन्होंने कहा कि सदन के अंदर या बाहर,सरकार किसानों के मुद्दों पर बहस करने को तैयार है।
लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण मंत्री तोमर ने कहा कि हम किसानों के मामले पर बात करने को प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इसके लिए सदन को बिना रुकावट चलाया जाना चाहिए। अगर शोर-शराबा नहीं होता तो चर्चा शुरू हो जाती। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते कई सालों से कृषि सुधारों के विषय में सभी पक्षकारों के साथ वार्ता की है।
Published on:
02 Feb 2021 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
