
अहमद पटेल ने जताई थी पैतृक गांव में अंतिम संस्कार की इच्छा।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का गुरुवार को पैतृक गांव पिरामण में अंतिम संस्कार हुआ। उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस दौरान वहां मौजूद थे। दरअसल, भरूच के पिरामण गांव निवासी अहमद पटेल की इच्छा थी कि निधन के बाद उन्हें पीरामण गांव में ही दफन किया जाए। उनकी इच्छा को देखते हुए माता-पिता की कब्र के पास ही उनकी कब्र बनाई गई और उन्हें दफन किया गया।
1 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित हुए थे पटेल
अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया था। पटेल 1 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित हुए थे। अहमद पटेल का पिरामण गांव से बहुत लगाव था। इसी के चलते हरेक मौके पर वे गांव आया करते थे।
Updated on:
26 Nov 2020 01:11 pm
Published on:
26 Nov 2020 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
