
यात्री के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद।
नई दिल्ली। केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है। कन्नूर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जांच के दौरान यात्री के पास से 1678.5 ग्राम सोना बरामद होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया। कमिश्नरेट ऑफ कस्टम्स कोच्चि से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है।
बता दें कि 20 अगस्त को भी कोच्चि एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से यूएई से सोने लाते हुए यात्री पकड़े गए थे। कुछ दिनों पहले कोझिकोड की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 2 यात्रियों के पास से सोना जब्त किया था। उक्त मामले में भी दुबई के शारजाह से आए 2 यात्रियों के पास से 334 ग्राम सोना और 230 ग्राम कच्चे आभूषण जब्त किए गए थे। इनमें से एक यात्री ने अपने शॉक्स के अंदर गहने छिपाए हुए थे जबकि अन्य गहने पहने हुए थे। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Updated on:
14 Nov 2020 12:17 pm
Published on:
14 Nov 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
