नई दिल्लीPublished: May 24, 2021 08:37:07 pm
Mohit sharma
ब्लैक और वाइट फंगस के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में येलों फंगस का पहला मामला सामने आया है।
नई दिल्ली। ब्लैक और वाइट फंगस के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में येलों फंगस ( yellow fungus ) का पहला मामला सामने आया है। फंगस सिरीज में शामिल येलो फंगस की खबर से स्वास्थ्य विभाग और देशवासियों में भय का माहौल है। इस बीच एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ( AIIMS Director Dr. Randeep Guleria ) फंगस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फंगल इंफेक्शन को उस रंग के नाम से न पुकारे तो ठीक है। क्योंकि इससे कंफ्यूजन पैदा होता है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि म्यूकर संक्रमण कम्युनिकेबल डिजीज नहीं है। 95 प्रतिशत तक यह फंगल उन लोगों में देखा गया है, जो या तो डायबिटीक हैं या फिर भारी मात्रा में स्टेरॉयड ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य लोगों में यह न के बराबर ही है। डॉ. गुलेरिया ने इस बीमारी के लक्षण और बचाव भी बताए हैं।