scriptAIIMS COVID Taskforce chairman said- DMRC should not be resumed metro services immediately | मेट्रो सेवाएं शुरू करने पर AIIMS COVID टास्कफोर्स का एतराज, कहा- तुरंत नहीं करनी चाहिए बहाल | Patrika News

मेट्रो सेवाएं शुरू करने पर AIIMS COVID टास्कफोर्स का एतराज, कहा- तुरंत नहीं करनी चाहिए बहाल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 09:56:12 pm

Submitted by:

Anil Kumar

AIIMS COVID टास्कफोर्स के अध्यक्ष डॉ. नवीत विग ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को तुरंत अपना संचालन फिर से शुरू नहीं करना चाहिए। उन्होंने परिचालन के शुरुआती हफ्तों में मेट्रो को 33 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर चलाने की सिफारिश की।

delhi-metro.jpg
AIIMS COVID Taskforce chairman said- DMRC should not be resumed metro services immediately

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। लिहाजा, पहले से जारी प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.