
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने आर.पी.सेंटर के चीफ डॉ. अतुल को हटाने की मांग की है। आरडीए ने इस बात का आरोप लगाया है कि बुधवार को राउंड के दौरान डॉ. अतुल ने सीनियर रेजिडेंट को सबके सामने थप्पड़ मारा। इसके बाद विरोध स्वरूप डॉक्टर विजय ने हेलमेट पहनकर गुरुवार को काम किया।
आरडीए के पुर्व अध्यक्ष डॉ विजय ने हेलमेट पहनकर अपना विरोध जताया और वीडियो मैसेज के जरिए प्रशासन के आरोपी डॉक्टर को हटाने की अपील की। साथ ही दूसरे रेजिडेंट डॉक्टर से मरीजों के सामने हेलमेट पहनकर जाने की सलाह भी दे डाली। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद डायरेक्टर एम्स डॉ रणदीप गुलेरिया ने बैठक बुलाई है जिसमें मामले की हर पहलू पर बात की जा रही है।
देरी से आने की वहज से मारा थप्पड़
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ हरजीत भाटी ने डायरेक्टर एम्स को लिखे पत्र में इस बात का आरोप लगाया है कि हमारे सीनियर रेजिडेंट सेकेंड इयर को हमारे ही प्रोफेसर डॉ अतुल जो की राजेन्द्र प्रसाद आई केयर सेंटर में चीफ हैं उन्होंने थप्पड़ मारा। जिससे की सीनियर रेजिडेंट का चश्मा भी टूट गया। थप्पड़ मारने की वजह बस इतन थी कि वह देरी से एम्स आया था।
जल्दी आ गए थे चीफ
डॉ हरजीत ने आरोप लगाया है कि अमूमन हर रोज डॉ अतुल ग्यारह बजे एम्स में राउंड पर आते थे। लेकिन बुधवार को जल्दी ही आ गए। वहां रेजिडेंट डॉक्टर को नहीं देखकर भड़क गए और थप्पड़ जड़ दिया।
रसूखदार हैं प्रोफेसर
डॉ हरजीत ने इस बात का दावा किया है आरोपी प्रोफेसर काफी रसूखदार हैं। हर कोई उनसे डरता है। उनकी राजनीतिक पहुंच भी काफी उंची है। यही वजह है कि कोई भी इस रसूखदार डॉक्टर के खिलाफ कुछ कहने को तैयार नहीं।
ट्रेनिंग के नाम पर टॉर्चर नहीं
डॉक्टरों ने प्रशासन के इस बात की शिकायत की है कि आज पूरे देश में रैगिंग बंद हैं तो ऐसे में इस तरह की मानसिक प्रतारणा डॉक्टरों को क्यों दी जा रही है। हमारे देश का कानून कहता है किसी भी ट्रेनिंग के दौरान आप अपने जूनियर पर हाथ नहीं उठा सकते हैं।
हटाया जाए चीफ के पद से आरोपी डॉक्टर को
डॉ हरजीत ने इस बात की प्रशासन से गुजारिश की है कि आरपी सेंटर के चीफ को उनके पद से हटाया जाए और उनको न्यायिक आयोग के सामने पेश किया जाए। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बने जिसमें एम्स के डॉक्टर नहीं बल्कि दूसरे जगह के डॉक्टर हों ताकि सही तरीके से जांच हो सके।
Published on:
26 Apr 2018 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
