
बदल रहा मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा में कुछ सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 176 पर पाया गया है। इसका कारण है दिल्ली में होने वाली बारिश। जिस वजह से पॉल्यूशन काफी बैठ गया है। राजधानी दिल्ली में पराली और उसके बाद दिवाली पर पटाखे जलने की वजह से काफी प्रदूषण हो गया था।
दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होने के कारण दिल्ली के निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। पहला सड़कों पर कम दिखना शुरू हो गया था और आम लोगों को सांस तक लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आंखों में जलन महसूस हो रही थी। यही वजह थी सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में बार-बार टिप्पणी कर रहा था। जब से दिल्ली में बारिश हुई है, तब से हालात में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के कम होने की संभावना है।
Published on:
17 Nov 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
