
कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के हवाई उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था।
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने के बाद से दोनों देशों के बीच बंद हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उड़ान को नए कोविद—19 का स्ट्रेन सामने आने की वजह से 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। आज से हवाई उड़ान भारत और ब्रिटेन के बीच बंद हो गया है। शुक्रवार को 256 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान आज लंदन से दिल्ली पहुंची।
इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच निलंबित हवाई सेवा 8 जनवरी से दोबारा बहाल हो जाएगी। दोनों देशों के बीच प्रति सप्ताह सिर्फ 30 उड़ानों का परिचालन होगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था 23 जनवरी तक जारी रहेगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारतीय और ब्रिटिश एयरलाइनें, उपरोक्त अवधि के दौरान सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से तथा के लिए प्रति सप्ताह 15-15 उड़ानों का परिचालन करेंगी।
दिसंबर 2020 में दोनों देशों के बीच प्रति सप्ताह 60 से अधिक यात्री उड़ानों का परिचालन हुआ था। हालांकि, विमानन मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच सभी यात्री उड़ानें 23 दिसंबर से निलंबित कर दी थी।
Updated on:
08 Jan 2021 12:11 pm
Published on:
08 Jan 2021 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
