31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAF Chief RKS Bhadauria said : सेना के बेड़े में जल्द शामिल होगा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर

  एलसीएच के शामिल होने से सेना की ताकत में होगा इजाफा। भारत एक साथ दो-दो फ्रंट पर लड़ने को तैयार।

less than 1 minute read
Google source verification
LCH

एलसीएच के शामिल होने से सेना की ताकत में होगा इजाफा।

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद और एलओसी पर पाक की ओर से जारी फायरिंग के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलूरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का जायजा लिया। एलसीएच का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर बहुत जल्द भारतीय रक्षा तंत्र का अभिन्न हिस्सा होगा। इसे सेना में शामिल करने की योजना पहले से ही लंबित है। फिलहाल इस पर तेजी से काम जारी है।

भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने के लिए तैयार

इससे पहले पांच अक्टूबर को वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा था कि पाकिस्तान एलओसी और चीन एलएसी पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगे रहते हैं। वर्तमान में LAC पर चीन के साथ भारत का तनाव चरम पर है। लेकिन भारतीय सेना चीन की गीदड़भभकी और अकड़ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। हमारी सेना चीन को हर तरह से जवाब देने में सेना सक्षम है। इतना ही नहीं, भारत एक साथ दोनों फ्रंट पर लड़ने में सक्षम है। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध में हमारी जीत में अहम साबित होगी।