11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के विमान को अपग्रेड करेगी एयर इंडिया, खर्च होंगे 1100 करोड़ रुपए

एयर इंडिया ने सिएटल स्थिम विमान कंपनी में निर्मित दो नए बोइंग विमानों को अमरीका वापस भेजने जा रही है। नए विमानों अपडेट करने में 1,100 करोड़ रुपए लगेंगे।

2 min read
Google source verification
Air India

पीएम मोदी के विमान को अपग्रेड करगी एयर इंडिया, खर्च होंगे 1100 करोड़ रूपए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश दौरे के वक्त सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। खबर है कि पीएम मोदी जिस विमान से विदेश भ्रमण पर जाते हैं उसे अपग्रेड करने की कवायद चल रही है। 1,100 करोड़ रुपए खर्च कर दो नए बोइंग 777 विमानों को पूरी तरह वीवीआईपी बनाया जाएगा। इसके बाद विमानों पर मिसाइल के हमले का भी असर नहीं होगा।

दो विमानों पर खर्च होंगे 1,100 करोड़

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया, सिएटल स्थिम विमान कंपनी में निर्मित दो नए बोइंग विमानों को अमरीका वापस भेजने जा रही है। नए विमानों अपडेट करने में 1,100 करोड़ रुपए लगेंगे। अपडेट होने के बाद ये विमान मिसाइल हमले को नाकाम कर देगी। खबर है कि विमान में मिसाइल का ध्यान भटकाने वाली तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम के मौजूदा विमान बोइंग 747 में भी ऐसी सुविधा है लेकिन अपडेट होने की बाद रडार वार्निंग सिस्टम और मिसाइल अप्रोच वार्निंग की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

यह भी पढे़ं: अरविंद केजरीवाल के धरने का नौवा दिन, सीएम बोले- एलजी साहब से पास मिलने का वक्त नहीं

अभी मोदी के विमान में हैं ये सुविधाएं

पीएम मोदी अभी जिस विमान का इस्तेमाल करते हैं वो भी कुछ कम नहीं है। विमान में कांफ्रेंस रूम, वीआईपी गेस्ट के लिए सिटिंग एरिया, एक ऑफिस और आराम करने के लिए प्राइवेट रूम तक उपलब्ध है। कुल मिलाकर पीएम की यात्रा को आरामदायक और जरुरत पड़ने पर ऑफिस का काम निपटाने तक की सभी सुविधाएं इस विमान में मौजूद रहती हैं। अगर बात बोइंग 777-300 की करें तो इसमें अमूमन 342 सीटें होती हैं।

सड़क पर ऐसी है मोदी की सुरक्षा

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए ज़्यादातर बीएमडब्ल्यू कार इस्तेमाल की जाती है, यह कार आपकी सोच से भी ज्यादा सुरक्षित है। मोदी की कार के साथ ही काफिले में 2 और डमी कार भी चलती हैं। ताकि हमलावर को पीएम की कार का पता न चल सके। काफिले में एक बेहद ही शक्तिशाली जैमर चलता है, जो आस-पास के सभी मोबाइल नेटवर्क को जाम कर देता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग