12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर मार्शल RKS भदौरिया होंगे भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ, रफाल डील में निभाई थी अहम भूमिका

एयर मार्शल RKS भदौरिया IAF के नए वाइस चीफ 1 मई से संभालेंगे अपना पद रफाल लड़ाकू विमान के सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम के अध्यक्ष थे भदौरिया

less than 1 minute read
Google source verification
Air marshal RKS Bhadauria

एयर मार्शल RKS भदौरिया होंगे भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ, रफाल डील में निभाई थी अहम भूमिका

नई दिल्ली। एयर मार्शल RKS भदौरिया अब भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ होंगे। एयर मार्शल भदौरिया 1 मई से अपना पदभार संभालेंगे। वर्तमान वे बेंगलूरु के ट्रेनिंग कमांड के हेड के तौर पर तैनात हैं। आपको बता दें कि भदौरिया 36 रफाल लड़ाकू विमान के सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम के अध्यक्ष थे।

रफाल पर बवाल पर दी थी सफाई

रफाल डील को लेकर चल रहे विवाद पर फरवरी में भदौरिया ने भी बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि ये डील सबसे बातचीत के बाद हुई थी। इस डील को लेकर किसी में असमहति नहीं थी। उन्होंने यह बयान उन दावों के जवाब में दिया था, जिसमें कहा गया था कि डील के दौरान रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी।

कई मेडल से किए जा चुके हैं सम्मानित

आपको बता दें कि अपने 36 साल लंबे करियर में भदौरिया कई मेडल से सम्मनित किए जा चुके हैं। इनमें अति विशिष्ठ सेवा मेडल (जनवरी 2013) और हाल ही में मिला परम विशिष्ठ सेवा मेडल (2018) शामिल है।