17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में पहली बार हुई  Air Taxi  की शुरुआत, चंडीगढ़-हिसार के लोगों को मिलेगा लाभ

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की एयर टैक्सी की शुरुआत। पायलट सहित चार लोग एक साथ कर सकते हैं सफर।

less than 1 minute read
Google source verification
manohar lal khattar

हरियाणा के लोगों को लोकल स्तर पर शीघ्र यात्रा का लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली। देश में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एयर टैक्सी की शुरुआत की। इस सेवा की शुभारंभ केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत किया गया है। एयर टैक्सी का लाभ चंडीगढ़-हिसार के लोग उठा पाएंगे। सीएम चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर इस सेवा का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश में पहली बार हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटे विमान का इस्तेमाल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। इससे लोकल स्तर पर शीघ्र यात्रा का लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। बता दें कि एयर टैक्सी की शुरुआत झज्जर के कैप्टन वरुण कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार सीटर विमान उड़ेगा। यही विमान वापसी में हिसार से चंडीगढ़ जाएगा। इसका किराया 1755 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। 50 मिनट में एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय कर लेगी।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों को 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पर आना होगा। इसमें एक पायलट और तीन पैसेंजर सफर कर सकते हैं।