देश में पहली बार हुई Air Taxi की शुरुआत, चंडीगढ़-हिसार के लोगों को मिलेगा लाभ
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की एयर टैक्सी की शुरुआत।
पायलट सहित चार लोग एक साथ कर सकते हैं सफर।

नई दिल्ली। देश में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एयर टैक्सी की शुरुआत की। इस सेवा की शुभारंभ केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत किया गया है। एयर टैक्सी का लाभ चंडीगढ़-हिसार के लोग उठा पाएंगे। सीएम चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर इस सेवा का उद्घाटन किया।
Haryana CM Manohar Lal Khattar inaugurated air taxi services from Chandigarh to Hisar from Chandigarh Airport under UDAN scheme of Central Government.
— ANI (@ANI) January 14, 2021
"For the first time in the country, a small aircraft in the form of air taxi is being used for services," he said. pic.twitter.com/G3wWL0mSC6
इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश में पहली बार हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटे विमान का इस्तेमाल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। इससे लोकल स्तर पर शीघ्र यात्रा का लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। बता दें कि एयर टैक्सी की शुरुआत झज्जर के कैप्टन वरुण कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार सीटर विमान उड़ेगा। यही विमान वापसी में हिसार से चंडीगढ़ जाएगा। इसका किराया 1755 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। 50 मिनट में एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय कर लेगी।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों को 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पर आना होगा। इसमें एक पायलट और तीन पैसेंजर सफर कर सकते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi