
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगे पाक को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद लॉन्चपैड्स पर हमले किए गए। हालांकि सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि आज यानी गुरुवार को ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दरअसल, एक एजेंसी ने खबर दी थी कि सेना पीओके में आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है। इसके बाद यह खबर ट्विटर पर ट्रेंडिंग करने लगी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगे पाक को सबक सिखाने के लिए भारत की ओर से करारा जवाब देने की बात कही जा रही है। बाद में स्पष्ट किया गया कि यह खबर 13 नवंबर को हुए सीजफायर उल्लंघन के विश्लेषण पर आधारित है। उस दिन पाक की कई चौकियों को उड़ाने के वीडियो भी सामने आए थे।
भारतीय सेना में डायरेक्टर जनरल आफ मिलिट्री ऑप्रेशन के लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का कहना है कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की कार्रवाई की रिपोर्टें फर्जी हैं।
दरअसल बीते हफ्तों में पाकिस्तान सेना की ओर से कई बार संघर्षविराम उल्लंघन हुआ है। एलओसी के इस पार भारतीय इलाकों पर नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा। इसके पीछे पाक की मंशा घुसपैठ कराने की रहती है। एक रिपोर्ट की माने तो 2019 में पाकिस्तानी फायरिंग में कुल 19 बेकसूर लोगों मौत हो गई थी। इस साल अब तक पाक फायरिंग में 21 लोगों की जान जा चुकी है।
Updated on:
19 Nov 2020 08:18 pm
Published on:
19 Nov 2020 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
