
अजीत डोभाल ने सुरक्षा हालात पर अमेरिका के NSA से की बात, F-16 विमान इस्तेमाल के सौंपे सबूत
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान आमने-सामने है। भारत ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आतंकी के खिलाफ लगातार उसकी लड़ाई जारी रहेगी। पीएम मोदी ने भी कह दिया है कि अब हम रुकने वाले नहीं हैं। हालांकि, पाकिस्तान अब भी अपना बचाव कर रहा है और मंगलवार को पाक मीडिया से यह खबर आई कि 42 आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अभी खबर यह आ रही है कि एनएसए अजीत डोभाल ने अमरीकी NSA जॉन बोल्टन से सुरक्षा हालात पर बात की है।
अजीत डोभाल ने की जॉन वोल्टन से बात
जानकारी के मुताबिक, डोभाल ने फोन पर जॉन वोल्टन से बात की और दोनों देशों के बीच चल रहे हालात से उन्हें अवगत कराया। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए F-16 विमान इस्तेमाल के सबूत भी सौंप दिए हैं। हालांकि, अमरीका की ओर से इन दोनों मसलों पर कोई अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि भारत अब पाकिस्तान से आर-पार के मूड में है। साथ विश्वस्तर पर भारत पाकिस्तान को बेनकाब करना चाहता है। कुल मिलाकर दोनों देशों के बीच स्थिति अब भी सामान्य नहीं है। क्योंकि, पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का भी उल्लंघन किया जा रहा है। अब देखना यह है कि अमरीका इस मसले पर क्या कदम उठाती है।
Updated on:
05 Mar 2019 09:47 pm
Published on:
05 Mar 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
