18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिमा के बाद अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साइन बोर्ड पर पोती गई कालिख, पहनाई चप्पलों की माला

अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी।

2 min read
Google source verification
rajiv chowk

प्रतिमा के बाद अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साइन बोर्ड पर पोती गई कालिख, पहनाई चप्पलों की माला

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से अकाली दल के कार्यकर्ता और नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का लगातार विरोध कर रहे हैं। पहले पंजाब के लुधियाना में राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती और अब देश की राजधानी दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साइन बोर्ड पर कालिख पोती गई है। इतना ही नहीं बोर्ड के ऊपर चप्पलों की माला भी पहना दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के राजीव गांधी मेट्रो स्टेशन के बाहर लगे साइन बोर्ड पर यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी और चप्पलों की माला पहना दी। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, इस घटना के बाद मेट्रो स्टेशन के बाहर हड़कंप मच गया और सनसनी मच गई। गौरतलब है कि दिल्‍ली मेट्रो में राजीव गांधी मेट्रो स्‍टेशन काफी व्‍यस्‍त और महत्‍वपूर्ण स्‍टेशन है। जहां हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। हालांकि, इस घटना के बाद अब तक किसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

लुधनिया में प्रतिमा पर पोत दी थी कालिख

गौरतलब है कि मंगलवार को लुधियाना के सलेम टाबरी में यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के मुंह पर काला पेंट पोत दिया, जबकि हाथों पर लाल पेंट लगा दिया। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब अकाली दल सहित अन्य कई संगठन पूर्व प्रधानमंत्री से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। जब इस घटना की वीडियो वायरल हुई तो लोगों को इसका पता चला। इतना ही नहीं पेंट पोतने के दौरान कार्यकर्ता यह कहते सुनाए दे रहे हैं कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रतिमा को सही रूप दिया है। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सिख दंगे के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सबसे बड़ा जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, बाद में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।