20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाजपा की वैक्सीन’ पर ट्रोल हुए अखिलेश, पूछा-गरीबों को टीका कब मिलेगा

Highlights कहा, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया। पूर्व सीएम ने कहा, भाजपा इसे सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे, पुख्ता इंतजाम करे।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh yadav

अखिलेश यादव

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन पर बयान देकर फंस चुके हैं। अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

बीते दिनों उन्होंने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताया था। इस पर भाजपा ने उन पर वैैक्सीन को बनाने वाले वैज्ञानिकों पर संदेह का आरोप लगाया। इस मामले पर सोमवार को उन्होंने सफाई दी।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि गरीबों को टीका कब मिलेगा? मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और क्या यह मुफ्त होगा या नहीं? मैंने या समाजवादी पार्टी ने सभी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया। यदि संदेह या कुछ संदेह हैं, तो स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा इसे सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे, पुख्ता इंतजामों के बाद ही वैक्सीन आम जनता तक दी लाए। उन्होंने दोबारा कहा कि जब उनकी सरकार प्रदेश में आएगी तो वे फ्री में कोरोना वैक्सीन को उपलब्ध कराएंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग