अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयानों की आलोचना की, कहा-डीएनए का फुलफॉर्म बताएं
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2021 04:05:06 pm
Highlights
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा से पहले 'दल-बदल' की होड़ लग गई है।
- मायावती की सरकार में अफसर रहे रिटायर्ड IPS हरीश कुमार समेत कई नेताओं को सदस्यता दिलाई।


अखिलेश यादव
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी सगर्मियां तेज हो चुकी है। प्रदेश में दल बदल की होड़ लगी हुई है। शनिवर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्तमान सीएम योगी आत्दियनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम के बयानों की जमकर आलोचना की है। अखिलेश ने कहा कि सीएम के पद पर रहते हुए उन्हें इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। वे कहते हैं कि इनके DNA में विभाजन है। सीएम योगी के ज्ञान पर कटाक्ष करते हुए कहा, यदि मुख्यमंत्री DNA का फुलफॉर्म बता दें तो मैं मान जाऊं।