28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से है अल कायदा का इंडिया चीफ: रिपोर्ट

सनाउल संभल जिले के दीप सराय गांव का रहने वाला है, अल कायदा के इंडिया चीफ की जिम्मेदारी उसे अल जवाहिरी ने दी थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Dec 19, 2015

al qaeda india chief

al qaeda india chief

नई दिल्ली। दिल्ली से गिरफ्तार किया गया अल कायदा इंडिया का चीफ सनाउल हक उर्फ मौलाना आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है और वह स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अल कायदा ने सनाउल को भारतीय उपमहाद्वीप का मुखिया घोषित किया था। उसे पूरे उपमहाद्वीप में अल कायदा के नेटवर्क को फैलाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंट 2009 में पहली बार संभल गए थे और उन्होंने सनाउल के परिवार को बताया था कि उनका बेटा जिंदा है। उन्होंने बताया कि सनाउल अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा है। इसके बाद सनाउल के पिता इरफान ने अखबारों में इश्तिहार देकर घोषणा कर दी थी कि सनाउल से उनका कोई लेना देना नहीं है। सनाउल के पिता ने बताया कि 1995 में उसने मक्का जाकर पढ़ाई करने के लिए एक लाख रुपये मांगे थे। इस बात को लेकर घर में काफी बवाल हुआ था। वह कहता था कि कुरान और अरबी भाषा पढ़कर वह हाफिज बनना चाहता है।

सनाउल की मां ने बताया कि हमारे लिए तो वह छह साल पहले ही मर गया था जब खुफिया एजेंटों ने बताया कि वह आतंकियों के साथ काम करता है। गौरतलब है कि सनाउल के बारे में मोहम्मद आसिफ से पूछताछ के बाद पता चला और उसकी पहचान हुई। जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के कमांडर यासीन भटकल से पूछताछ के आधार पर भारत में पहली बार अल कायदा की गैंग का पर्दाफाश किया गया है।

सनाउल संभल जिले के दीप सराय गांव का रहने वाला है। अल कायदा के इंडिया चीफ की जिम्मेदारी उसे अल जवाहिरी ने दी थी। उसने पाकिस्तान के वजीरिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।

ये भी पढ़ें

image