5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑल वेदर रोड’ से गंगा को खतरा, लाखों पेड़ हो रहे हैं बर्बाद: पर्यावरणविद

पर्यावरणविद का कहना है कि ऑल वेदर रोड की वजह से गंगा का सत्यानास हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Sep 03, 2018

ganga

'ऑल वेदर रोड' से गंगा को खतरा, लाखों पेड़ हो रहे हैं बर्बाद: पर्यावरणविद

नई दिल्ली। देश की सबसे विशाल व पवित्र माने जाने वाली नदी गंगा की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। इसके पीछे का कारण चार धाम यात्रा के लिए बन रहा चार लेन वाला 'ऑल वेदर रोड'है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद का कहना है कि यह 'ऑल वेदर रोड'सिर्फ और सिर्फ आपदा को निमंत्रण दे रहा है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद हिमांशु ठक्कर का उनका कहना है कि इसकी जरूरत किसको है, दरअसल 'ऑल वेदर रोड' के नाम पर पूरी गांगा घाटी का सत्यानाश हो रहा है।

यह भी पढ़ें-एसपी बेटी को डीएसपी पिता ने गर्व से ठोका सैल्यूट, नजारा देख मुस्कुरा उठे लोग

हिमांशु ठक्कर ने कहा कि लाखों पेड़ बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा के सूखने के पीछे सबसे बड़ा कारण है जलग्रहण क्षमता की कमी, हमारे यहां जब बारिश होती है तो जलग्रहण में उसके पानी को रोकने, उसे जमा करने और उसका पुनर्भरण करने की क्षमता कम हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही वनों की कटाई, आद्र भूमि, स्थानीय जल निकायों में कमी की वजह से नदियों का पानी सूख रहा है।

वहीं, दूसरा वजह है कि बांधों और मोड़ों (डाइवर्जन) के कारण पानी पानी बड़े पैमाने पर मुड़ रहा है जिससे गंगा का बहाव कम हो रहा है। तीसरा कारण है भू-जल का जो प्रयोग हो रहा है तो उसके कारण भी गंगा नदी में पानी कम हो रहा है और चौथा कारण जलवायु परिवर्तन है, इसके कारण वाष्पीकरण और पानी का उपयोग दोनों ही बढ़ रहे हैं, जिसके कारण गंगा का पानी सूख रहा है।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद: पिछले महीने ही खुली आइकिया की बिरयानी में मिला कीड़ा, नोटिस जारी

उन्होंने गंगा के सूखने से लोगों के रोजगार पर पड़े प्रभाव के सवाल पर मौसम विभाग के पूर्व डीजी हिमांशु ठक्कर ने कहा कि गंगा करीब पांच देशों और 11 राज्यों में बहती है, जिससे करीब 40 से 50 करोड़ लोगों का भरण पोषण होता है। गंगा पर लोगों की अलग-अलग तरीके से निर्भरता है, जो लोग नदी के साथ साथ उसकी सहायक नदियों में मत्स्य पालन पर निर्भर थे, बड़े पैमाने पर उनकी आजीविका खत्म हो चुकी है क्योंकि मछली पालन व्यापक स्तर पर तबाह हो गया है। क्योंकि बहुत सारी मछलियों की विविधता समाप्त हो चुकी है।