
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इलाहबाद उच्च न्यायालय ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्नाव गैंगरेप में कल से सुनवाई करने का फैसला किया है। मीडिया की खबरों को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट ने मामले की स्वतः सुनवाई करने का फैसला किया है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार से कल तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त कोर्ट ने रेप पीड़िता के पिता के शव को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है। गुरुवार को इलाहबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही एडवोकेट जनरल या एडिशनल एडवोकेट जनरल को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को भी कहा गया है।
उधर सुप्रीमकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT बना दी है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि एसआईटी बुधवार को उन्नाव का दौरा करे और मामले में विस्तृत रिपोर्ट शाम तक सरकार को पेश करे। बता दें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे नौकरी का झांसा देकर विधायक के पास ले जाया गया जहां कई लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।
एक अन्य घटना क्रम में आरोपी विधायक की पत्नी यूपी के डीजीपी से मिलकर अपने पति के नार्को टेस्ट के जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने पीड़ित लड़की का भी नार्को टेस्ट किये जाने की भी मांग की। बुधवार सुबह बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं। उनको रेप केस में जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
उधर पीड़िता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की है। उसका आरोप है कि उसके परिवार को होटल में रखा गया है जहां उसे खाना और पानी तक नहीं पूछा गया है। फिलहाल पीड़िता और उसके परिवार को किसी गुप्त जगह ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता के घर पहुंची एसआईटी
इस केस की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम और एडीजी लखनऊ जोन पीड़िता के गांव पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक से भी जल्दी पूछताछ की जा सकती है| एसआईटी को आज शाम को ही यूपी सरकार को रिपोर्ट देनी है, इस एसआईटी के प्रमुख एडीजी हैं।
Published on:
11 Apr 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
