8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लश्कर के 4 आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला: IB

अमरनाथ हमले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए है। आईबी के मुताबिक इस हमले को लश्‍कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों ने अंजाम दिया है।

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Jul 11, 2017

Amarnath terror attack

Amarnath terror attack

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद उच्चय स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार की सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बैठक संबंधी पूरी जानकारी दी।

हमले में लश्कर के 4 आतंकी शामिल थे
वहीं आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में लश्‍कर-ए-तैयबा का आतंकी इस्माइल शामिल थ। खबरों के मुताबिक इस्माइल ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। चार आतंकियों में से दो स्थानीय बताए जा रहे हैं, जिन्होंने इस्माइल को इस हमले को अंजामा देने में हर तरह की मदद की थी।
अभी आतंकियों के निशाने पर है अमरनाथ यात्रा
बताया जा रहा है कि गृहमंत्रालय में हुई इस बैठक में आईबी ने कहा आतंकी अभी और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं। देश के कई हिस्सों के अलावा आंतकी एक बार फिर अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं।
आईबी ने पहले ही किया था अलर्ट
इसके साथ ही आईबी ने दावा किया है कि उसने जम्मू कश्मीर पुलिस को पहले ही बता दिया था कि गुजरात की बस पर हमला हो सकता है। इसके साथ ही अमनाथ यात्रा पर हमले को लेकर 50 बार अलर्ट भेजा गया था। बावजूद इसके हमले को नाकाम नहीं किया जा सका। लेकिन मुस्दैती की वजह से बहुत से यात्रियों को बचाया जा सका।

कई स्थानों पर हैं स्लीपर सेल
सूत्र बताते हैं कि आईबी ने कहा है कि देश के कई स्थानों पर आतंकियों के स्लीपर सेल मौजूद हैं। जो अपने आका के आदेश के बाद आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image