19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ यात्रा में बाधा बने अलगाववादी, जम्मू से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई

अलगाववादियों के बंद से Amarnath Yatra suspended तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं श्रीनगर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही स्थगित    

3 min read
Google source verification
Amarnath Yatra

नई दिल्ली। अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित ( Amarnath yatra Suspended ) कर दी गई। तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलगाववादियों द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से श्रीनगर ( Jammu to srinagar) जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही आज स्थगित रहेगी।

कश्मीर में 13 जुलाई को शहीदी दिवस

वर्ष 1931 में डोगरा महाराजा की सेना द्वारा श्रीनगर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी में मारे गए लोगों की याद में जम्मू एवं कश्मीर में 13 जुलाई की तारीख शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है।

मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में भय का माहौल

वहीं, राज्य सरकार इस दिन को 1947 में आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान के तौर पर मनाती है।

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी

आपको बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा ( amarnath yatra suspended ) के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को भी रवाना होने से रोक दिया गया था।

घाटी में प्रतिबंध

तब प्रशासन ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए श्रीनगर के कई इलाकों समेत घाटी में प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान परिवहन समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा गया।

बुरहान वानी अपने 8 जुलाई, 2016 को मारा गया

गौरतलब है ( Amarnath Yatra Suspended ) कि कि बुरहान वानी 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग स्थित केरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस दौरान उसके दो साथी भी ढेर हो गए थे।

कर्नाटक में सियासी संकट बरकरार, कांग्रेस—भाजपा—जेडीएस ने रिजोर्ट में ठहराए अपने विधायक

1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके बाबा बर्फानी का दर्शन

आपको बता दें कि 1 जुलाई से हुई बाबा अमरनाथ ( Amarnath Yatra Suspended ) की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से अब तक 1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी का दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को समाप्त हो रही है।