20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा को लेकर बनाया खास प्लान

Amarnath Yatra 2020 : हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा से ही आरंभ होगी अमरनाथ की यात्रा 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सुरक्षा घेरे को बढ़ाया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
amarnath1.jpg

Amarnath Yatra 2020

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) का कहर इन दिनों धार्मिक यात्राओं को काफी प्रभावित कर रहा है। पहले जहां 29 अप्रैल को खुलने वाले केदारनाथ धाम (Kedarnath) के दर्शन को लेकर माथापच्ची हुई। वहीं अब अमरनाथ यात्रा पर भी संकट के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से बताया गया कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बावजूद इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) जारी रहेगी। यात्रा 23 जून से शुरू होगी।

इस सिलसिले में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के एलजी गिरीश चंद्र मुर्मु (Girish Chandra Murmu) ने पहले बताया था कि कोरोना के चलते यात्रा नहीं होगी। इस सिलसिले में एक प्रेसी रिलीज भी जारी की गई थी। हालांकि सरकार ने कुछ मिनटों बाद ही फैसला बदल दिया। अब बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आरंभ होगी। यात्रा को जारी रखने पर विचार-विमर्श के लिए बुधवार को राजभवन में एक बैठक रखी गई थी। जिसमें सर्व सहमति से इस पर निर्णय लिया गया।

बताया जाता है कि इस बार अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी। 60 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने जम्मू सरकार के कंधों पर छोड़ी है। आतंकवादी ग्रुप हिज्ब-उल-मुजाहिदीन जैसे संगठनों को धमकी देखते हुए सुरक्षा घेरे को बढ़ाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अमरनाथ की यात्रा ज्येष्ठ पूर्णिमा से ही शुरू होगी।