
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की मांग की थी।
नई दिल्ली। हाल ही में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिलने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार की गाज पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर गिरी है। उनका तबादला मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट से पुलिस हेडक्वार्टर के नागरिक सुविधा केंद्र में कर दिया गया है।
अंबानी के घर के पास मिला था विस्फोटक पदार्थ
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। इस घटना के बार कार मालिक मनसुख हिरेन का शव एक खाड़ी से वरामद हुआ था। इस मामले में कथित रूप से सचिन वाजे पर शामिल होने का आरोप लगा था।
विपक्ष के नेता ने की थी सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने हीरेन की मौत के मामले को तीन दिन पहले सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी। इस मामले में प्रदेश के गुहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर वाजे मनसुख मौत में संलिप्त पाए जाते हैं तो हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।
Updated on:
12 Mar 2021 11:01 am
Published on:
12 Mar 2021 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
