
कश्मीर पर भारती की पहल का किया स्वागत।
नई दिल्ली। जब से जो बाइडेन अमरीका के राष्ट्रपति बने हैं तभी से भारत और पाकिस्तान के संबंधों को पटरी पर लाने के लिए लगातार बयान दे रहे हैं। अब अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने ताजा बयान में पाकिस्तान को चेताया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ सही नहीं है। साथ ही इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है।
आतंकी घुसपैठ को रोके पाक
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि हम आतंकवादियों की घुसपैठ और आतंकी घटनाओं की निंदा करते हैं। साथ ही इसके खिलाफ हैं। हम नहीं चाहते कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के जरिए आतंकी भारत पहुंचें। हम भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और चिंता के अन्य क्षेत्रों में प्रत्यक्ष बातचीत का समर्थन करते हैं।
बता दें कि एक दिन पहले अमरीका में जारी जो बाइडेन के विजन पत्र में भी वहां के विदेश विभाग ने कश्मीर पर भारत के नीतियों की तारीफ की थी। खासकर मोदी सरकर की ओर इस दिशा में उठाए गए कदमों को सही दिशा में लिया गया फैसला करार दिया था।
Updated on:
05 Mar 2021 08:40 am
Published on:
05 Mar 2021 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
