18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिकन लेडी को 18 साल छोटे लड़के से FB पर हुआ प्यार, मंदिर में की शादी

अमरीका की रहने वाली एक लड़की को 5 महीने पहले अहमदाबाद के एक युवक से प्यार हो गया और वह उससे शादी रचाने के लिए सात समुंदर पार से चली आई...

2 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Sep 28, 2016

American girl love with Indian boy

American girl love with Indian boy

अहमदाबाद। अमरीका की रहने वाली एक लड़की को 5 महीने पहले अहमदाबाद के एक युवक से प्यार हो गया और वह उससे शादी रचाने के लिए सात समुंदर पार से चली आई। दोनों का प्यार फेसबुक पर चैटिंग के दौरान परवान चढ़ा। हितेश मकवाना और टेमिली की उम्र में भी काफी अंतर है। टेमिली की उम्र 41 साल है, जबकि हितेश केवल 23 साल का है।


टेमिली ने भारत को अपनाया
हितेश मकवाना ने बताया कि मैं बेरोजगार था, फिर भी उसने मुझे अपनाया। हमारी फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई और हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। मुझसे शादी करने के लिए वह यूएस से भारत चली आई। अब टेमिली को भारत अच्छा लगने लगा है। वह भारतीय खाना भी बनाने लगी है। उसे रोटी बनाते हुए देखना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मेरे साथ उसने भारतीय संस्कृति को भी अपना लिया है। हम दोनों अभी नेपाल से हनीमून मनाकर लौटे हैं।


एक साल तक की चैटिंग
उसका कहना हैं कि एक साल तक तो हम दोनों चैटिंग ही करते रहे। इसके बाद हमारे बीच प्यार हुआ और हमने शादी का फैसला लिया। वह शादी के लिए यहां आई और पहले हमने चोटिला के मंदिर में शादी की और उसके बाद कोर्ट मैरिज की। अब हम सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। टेमिली बहुत ही सुंदर है और मुझे उस पर गर्व है।



american-girl-married-with-indian-boy (3)

american-girl-married-with-indian-boy (4)

american-girl-married-with-indian-boy (2)

American Lady Ahmedabad Boy


American Lady Ahmedabad Boy

ये भी पढ़ें

image