
देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा है सुधार।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर विपक्ष के अफवाहों के बीच कहा कि टीकाकरण अभियान सही दिशा में है। हमारी सरकार कोरोना को हराने का काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिखेगा।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 21 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बोस को असाधारण नेता बताते हुए उनके सांगठनिक कौशलन को प्रेरणादायी बताया।
अमित शाह ने शाह ने ट्वीट कहा है कि मैं रास बिहारी बोस को श्रद्धांजलि देता हूं। वह एक असाधारण नेता थे जिनके सांगठनिक कौशल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक बड़े हिस्से का निर्माण किया। वह गदर क्रांति और आजाद हिंद फौज को खड़ा करने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनके बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलना जारी रहेगा।
Updated on:
21 Jan 2021 03:22 pm
Published on:
21 Jan 2021 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
