
अमित शाह।
हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad civic elections) में प्रचार अभियान में शनिवार को पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का शानदार स्वागत हुआ। बेगमपेट एयरपोर्ट पर अमित शाह पर भारी संख्य में कार्यकर्ता मौजूद थे। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष शाह ने इसके बाद शहर के केंद्र में स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह ने सिकंदराबाद में एक रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। अमित शाह ने यहां फूल बरसाकर अभिवादन किया। इस दौरान लोग भारत माता की 'जय के नारे' लगाते हुए दिखे। इसके बाद शाह बीजेपी ऑफिस पहुंचे और यहां पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। टीआरएस और कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है। शाह ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना की।
Updated on:
29 Nov 2020 04:42 pm
Published on:
29 Nov 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
